मानवता का परिचय देते हुवे टिओपी प्रभारी ने ठंड से कॉप रही बच्ची को गर्म कपड़ा पहनाया
मेदिनीनगर: शहर थाना के टिओपी 2 प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने खोई हुई बच्ची को सही सलामत परिजनों को सौंपने का काम किया है।अनिल सिंह ने ठंड से कॉप रही बच्ची को बाजार से गर्म कपड़ा मंगवा कर उसे पहनाया और ठंड से बचाया।वही टिओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया की शहर थाना क्षेत्र के दो नम्बर टाउन कुम्हार टोली के स्थानीय लोगो ने सोमवार की शाम पुलिस को सूचना दिया की एक बच्ची अपने माता पिता से बिछड़ गई है और बहुत रो रही है।स्थानीय लोगो से सूचना मिलने पर टिओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह टाइगर मोबाइल के जवान मुकेश सिंह,सूर्यनाथ सिंह,राजेश चंद्रवंशी सहायक पुलिस के जवान जयंत कुमार दुबे कुम्हार टोली पहुंच कर बच्ची को टिओपी 2 थाना लेकर पहुंचे।इसके बाद बच्ची के परिजनों का पता लगाने में जुट गए।तभी किसी व्यक्ति के माध्यम से पता चला की खोई हुई बच्ची पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम अकराहा निवासी विनेश उरांव की पुत्री है जो की चियांकी अपने मौसा अजय उरांव के यहां रह कर पढ़ाई करती है।इसके बाद टिओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा बच्ची के मौसा मौसी को बुला कर बच्ची को सही सलामत मौसा मौसी को सौप दिया हैं।