सिमरिया संवाददाता
सिमरिया: सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास शनिवार को गिद्धौर पँहुचे । जहां उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड टॉपर ज्योत्सना ज्योति को साल व डायरी कलम देकर सम्मानित किया । विधायक ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । वही शिक्षा के क्षेत्र में हर सम्भव मदद करे का अवशासन दिया। मालूम हो कि पांड़ेबागी गांव के शिक्षक राजेंद्र दास की पुत्री ज्योत्सना ज्योति ने मैट्रिक की परीक्षा में 496 अंक के साथ झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया है। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, गिद्धौर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, भाजपा ओबीसी मोर्चा हजारीबाग के जिला प्रभारी श्री बिंदेश्वरी यादव, गिद्धौर प्रभारी बासुदेव दांगी , चतरा विधानसभा कू चुनाव प्रभारी गणेश यादव, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुनील कुमार राणा ओबीसी अध्यक्ष विकास कुमार, महेन्द्र राम, निरंजन दास तुलसी रविदास शामिल थे ।