जमशेदपुर : सोमवार आईसीएसई 10 वीं के घोषित परिणामों में जुगसलाई निवासी शिवचंद शर्मा की सुपुत्री भूमिका शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार समेत पूरे समाज को गौरवांवित किया हैं। वहीं भूमिका ने बताया कि वह परीक्षा की तैयारी करते समय हर दिन 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई करती थी। इस दौरान बिस्टुपुर स्थित कॉवेंट स्कूल में पढ़ाई करने वाली भूमिका से भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछेने पर उसने बताया कि वह इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में पढ़ाई कर नए आयाम हासिल करना चाहती हैं। भूमिका ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने दादा-दादी और माता-पिता को दिया हैं।
जुगसलाई की भूमिका ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार और समाज को किया गौरवांवित
