बड़कागांव : बड़कागांव के रेंज ऑफिस के सामने स्थित सरगम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10 वी कक्षा में परचम लहराया. इस विद्यालय के करण 93 प्रतिशत लाकर बना स्कूल के प्रथम टॉपर, सुप्रियम पांडे 92 % लाकर द्वितीय टॉपर, अनुज दांगी 90% लाकर तृतीय टॉपर बना. इसके अलावा चंदन कुमार 88% श्याम बेदिया 85%, सोनू प्रजापति 82% , अनीश मेहता 80%, तेजस्वी 80%, निशु 78% , कृति 77%,पीयूष मेहता 74%, तनिषा, विवेक, विचित्र ,श्रवन, अनुष्का, आर्यन लक्की कुमार इत्यादि कुल 40 बच्चों ने शत प्रतिशत अंक लाया.स्कूल के निदेशक राजेश सोनी ने कहा प्रत्येक वर्ष की भांति गत वर्ष हमारे स्कूल के बच्चों ने शत प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया. मौके पर स्कूल प्रबंधक अध्यक्ष सहेश्वर दांगी, उपाध्यक्ष सरोज सोनी सचिव शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार साव एवं उपसचिव शंकर कुमार, प्राचार्य नुसरत जहां ने विद्यालय से उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया .
सरगम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को मिली उत्कृष्ट सफलता
