जमशेदपुर : अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अनुराधा कुमारी एवं श्वेता भारती के निर्देशन में मंगलवार कॉलेज के विद्यार्थियों ने गोलमुरी स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान मंदिर से जुड़े असीम पाठक और साकेत गौतम ने लोगों को मंदिर के इतिहास और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार के संबंध में बताया। साथ ही दोनों ने विद्यार्थियों को बताया कि दो साल पहले तक शाम के समय में इलाके के लोग मंदिर के आस-पास फटकते तक नहीं थे।मगर आज स्थिति यह है कि लोग सुबह से शाम तक किसी भी वक्त मंदिर आकर पूरे परिसर का भ्रमण करते हैं। वहीं प्राचार्य की तरफ से विद्यार्थियों को मंदिर के इतिहास, सनातन संस्कृति और धार्मिक महत्व पर एक अद्वितीय परियोजना का कार्य भी सौंपा गया।