आगामी 29 जून को एक दिवसीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता का होगा आयोजन 

 प्रतिभागियों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिए, फुटबॉल और तीरंदाजी में आजमा सकते हैं हाथ

 

जमशेदपुर : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम खेल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में कोल्हान प्रमंडल में बालक और बालिकाओं के लिए फुटबॉल और बालक वर्ग में तीरंदाजी, आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं के रिक्त स्थानों को भरने के लिए एक दिवसीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता 2024 -25 का आयोजन आगामी 29 जून शनिवार को आयोजित किया गया है। फुटबॉल खेल के खिलाड़ियों (बालक और बालिकाओं) के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के टिनप्लेट स्पोर्ट्स कंपलेक्स और तीरंदाजी के लिए बर्मामाइंस स्थित एईसी ग्राउंड (नियर बीपीएम स्कूल ) का चयन किया गया है। उक्त दोनों ही क्रीडा स्थलों पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को सुबह 9 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। इस प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता में कोल्हान प्रमंडल में अवस्थित तीनों जिलों पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें प्रतिभागी प्रशिक्षुओं की आयु 10 से 14 वर्ष के बीच होना चाहिए। अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, खेल उपलब्धि प्रमाण पत्र यदि हो तो लाना अनिवार्य है। कोल्हान प्रमंडल में अवस्थित आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्रों ( उत्क्रमित विद्या मंदिर चक्रधरपुर, आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र (बालक) – रिक्त संख्या-5 और आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां (बालक) – रिक्त संख्या – 5 , बालकों के लिए कुल रिक्त संख्या -10, उत्क्रमित विद्या मंदिर चक्रधरपुर, आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र (बालिका), रिक्त संख्या 5 हैं। तीरंदाजी खेल में बालक के लिए आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र दुगनी सरायकेला खरसावां में रिक्त पद की संख्या-1 है। वहीं विशेष जानकारी के लिए जिला खेल शाखा पूर्वी सिंहभूम के कार्यालय के मोबाइल संख्या 7479413570 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related posts