Md Mumtaz
खलारी: मैक्लुस्कीगंज के मायापुर पंचायत भवन में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत पांच दिवसीय ग्रामीण किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। पांच दिवसीय किसान परिशिक्षण कार्यक्रम के आखरी दिन के मुख्यतिथि मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो उपस्थित थी। वही कार्यक्रम में पंसस मेनका देवी, वार्ड सदस्यों, विधायक प्रतिनिधि सहित किसान ग्रामीणों मौजूद थे। पांच दिवसीय किसान शिक्षण कार्यक्रम गोलवालकर एग्रोटेक प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत तहत कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को जानकरी दी। पंचायत के ग्रामीण किसानों को ट्रेनर विरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक शोधकर्ता पंकज कुमार सिंह, कृषि डॉ0 नागेंद्र प्रसाद ने दिया गया। ग्रामीण किसानों को आधुनिक तकनीक के द्वारा खेती करना, पेड़ पौधों में बीमारी संबधित,एवं औषधीय पेड़ पौधे से खेती कर लाभकारी, अथवा जैविक खाध बनाने व फल फूल के विषय में जानकारी दिया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन किसानों को ट्रेंनिग सर्टिफिकेट व कृषि सामग्री दिया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के 50 किसानों को ट्रेनिंग दिया गया। किसानों को सहयोगी ट्रेनर में मोती राम वेदिया, राजू कुमार महतो, सरिता देवी, अनिता देवी, किसान भोला गंझू, सुनील पासवान, पूषन गंझू, रामदेव गंझू, पूनम देवी, बिलासो देवी, रमेश गंझू, महेंद्र गंझू, गोविंद गंझू, मुकेश भुईया, प्रभु गंझू सहित अन्य किसान मौजूद थे।