पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मंगलवार को झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ को सहायक अध्यापकों का सेवा पुस्तिका संधारण तथा प्रशिक्षण देने के लिए मिला । जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने आवेदक को अच्छे से पढ़कर तुरंत कंप्यूटर ऑपरेटर को बुलाया तथा सख्त निर्देश दिया की पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा ,पाकुड़िया, अमडापारा में सभी सहायक अध्यापकों को अपना-अपना प्रखंड संसाधन केंद्र में दो दिनों के अंदर सहायक अध्यापकों का सेवा पुस्तिका के लिए प्रशिक्षण का व्यवस्था करें ।तथा आ रहे परेशानी को दूर कार्यस्थल पर ही करने का आश्वासन दिया। तथा कम्प्यूटर आपरेटर ने बताया कि सेवा पुस्तिका संधारण करते समय बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है।यदि किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो जिला से सुधार नहीं हो सकता है ।इसलिए सभी को प्रशिक्षण में आने के पूर्व दिया गया फॉर्म जरूर भर ले ताकि किसी प्रकार की कोई गलती नहीं हो। आज की प्रतिनिधि मंडल में मो केताबुल शेख प्रदेश संयुक्त सचिव , रेहान शेख वरिष्ठ कार्यकर्ता सेत मंडल किस्कू वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं रोशन अली वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल है।