50 बच्चों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड में स्थित आई.आई.सी.टी. कंप्यूटर संस्थान में गरीब एवं निर्धन बच्चों को मुफ्त में नामांकन करवरकर प्रशिक्षण दिया जाता है एवं एससी एसटी बच्चों को विशेष छूट की व्यवस्था हर वर्ष दी जाती है इसी के तहत आज 50 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण उपरांत मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट दिया गया। मौके पर संस्था केंद्र प्रभारी अब्दुल वाहिद ने बताया कि हमारे संस्था में अल्पसंख्यक बच्चों को विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न तरह की छूट दी जाती है यहां पर बच्चों को कंप्यूटर के नए-नए कोर्स को सिखाए जाते हैं एवं उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए रोजगार से भी जोड़ने का काम किया जाता है आज के बच्चे कंप्यूटर के प्रति विशेष रूचि रखते हैं उन्हें प्रखंड में भी हर संभव अच्छी शिक्षा देने की हमारी कोशिश रहती है। वहीं संस्था के निदेशक रूपेश कुमार ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 12 वर्षों से प्रखंड में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रही है और हर वर्ष कुछ नए एवं रोचक सब्जेक्ट को जोड़ा जाता है ताकि बच्चों को रोजगार से जोड़ने में मदद मिले मौके पर शिक्षक गौरव कुमार, प्रीति कुमारी, आसमा एवं अरशद अंसारी मौजूद थे।

Related posts