उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

 

जमशेदपुर : मानगो स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय राष्ट्रपिता गांधी में प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय के शिक्षकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। वहीं दस दिवसीय गैर आवासीय आईसीटी कंप्यूटर शिक्षक – प्रशिक्षण का शुभारंभ 5 अगस्त को हुआ था। प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ शिक्षकों के परिचय के साथ हुआ। पहले दिन सत्र में प्रशिक्षक द्वारा ऑब्जेक्टिव्स ऑफ आईसीटी और टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम कंप्यूटर के कार्य एवं गुण कंप्यूटर का वर्गीकरण, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मेमोरी यूनिट, सीपीयू, ऑपरेटिंग सिस्टम, बीटिंग फोल्डर एवं फाइल तैयार करना तथा उसे कॉपी कर पेस्ट करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई। वहीं दूसरे दिन लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम तथा विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर इन सिस्टमों को चालू करना एवं बंद करना स्मार्ट बोर्ड में शिक्षकों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करना तथा शिक्षकों को ग्रुप में विभक्त कर अभ्यास कराया गया। जबकि आठवें दिन सत्र में पिछले दिनों का पाठ अभ्यास कराया गया। पीएमएस में शिक्षकों को लॉगिन करना एवं वर्ग संचालन गतिविधि अपलोड करने का ज्ञान दिया गया। सत्र के नौवें दिन साइबर क्राइम, सुरक्षा एवं बचाव, मालवेयर और मेलिलियस सॉफ्टवेयर, पाठ योजना तैयार करना आदि के बारे में जानकारी दी गई।अंतिम दिन सभी शिक्षकों ने अपना प्रेजेंटेशन दिखाया और सभी का लेशन प्लान भी प्रेजेंट किए। इस दौरान प्रशिक्षक की भूमिका में शंकर कुमार जिला समन्वयक स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड, बिक्रम तिवारी, साइस्ता बानो आईसीटी इंस्ट्रक्टर मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद रहे।

Related posts