सतत विकास लक्ष्य स्थानीयकरण को लेकर प्रशिक्षण शुरू

संजय सागर

बड़कागाँव: बड़कागाँव केरेडारी, डाड़ी ब्लॉक के 53 मुखियाओं के ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत जीपीडीपी सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण एलएसडीजी से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रमुख फुलवा देवी व मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ प्रसाद एंव प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता समस्त अन्य लोगों ने किया.

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में 23 पंचायत के सभी मुखियागण के लिए सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण 29 नवंबर को समापन होगा. इस प्रशिक्षण में 53 जन प्रतिनिधि भाग ले रहे है.प्रशिक्षण में गरीबी मुक्त, उन्नत गांव, बाल हीतैसी गांव, स्वच्छ हरित गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वस्थ गांव, महिला हितैसी गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी गांव को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर प्रमुख फुलवा देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, समन्वयक आशीष कुमार पासवान, मुखिया संघ जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ प्रसाद, सुलेखा कुमारी, वासुदेव यादव, सुनीता देवी, कविता कुमारी, पूजा कुमारी, अनिकेत कुमार नायक, लीलावती देवी, गणेश साव, गीता देवी, नीलम मिंज, बेबी देवी, अलीयांस अंसारी, एतवारिया देवी, करम राम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Related posts