जमशेदपुर : जिला उद्योग केंद्र स्थित हस्तशिल्प संसाधन-सह-विकास केंद्र पुराना कोर्ट परिसर जमशेदपुर में सोमवार पैटकर चित्रकारी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा रवि शंकर प्रसाद ने उद्घाटन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए रोजगार के सम्भावनाओं पर जानकारी दी। इस दौरान ईओडीबी प्रबंधक सैयद मुदस्सर अनवर, जिला उद्यमी समन्वयक मंजू मिंज, पैटकर चित्रकारी के प्रशिक्षक किशोर गायन एवं को-ऑर्डिनेटर रैमत मार्डी, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। वहीं महाप्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई कि प्रशिक्षण शिविर में कुल 30 महिला प्रशिक्षणार्थियों को पैटकर चित्रकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिनमें से 15 प्रशिक्षणार्थी आमाडुबी एवं इसके आस-पास के क्षेत्र से चयनित किये गए हैं। जबकि शेष 15 प्रशिक्षणार्थी जमशेदपुर से चयनित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि 2 माह (50 कार्य दिवस) है और जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री के साथ साथ 150 रुपए प्रतिदिन के दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। महाप्रबंधक द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद कुछ कुशल चित्रकारों को झारखण्ड के हुनर पोर्टल से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा। ताकि उन्हें एक विशिष्ट पहचान प्राप्त हो सके। इससे प्रेरणा लेकर और भी महिलाएं/युवतियां इस सीमित होती जा रही कला को सीखने के लिए आगे आएंगी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...