जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंगलवार पोस्टल बैलेट काउंटिंग एवं ईवीएम काउंटिंग स्टाफ का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पोस्टल बैलेट की काउंटिंग एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ईवीएम काउंटिंग से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जहां परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का काम अत्यंत जिम्मेदारी भरा और संवेदनशील प्रकृति का होता है। इसलिए सभी लोग अपनी शंकाओं को दूर करते हुए अपनी बेहतर कार्यक्षमता के साथ बिना किसी त्रुटि के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। वहीं प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों तथा रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत भी कराया गया। साथ ही ट्रेनर द्वारा निर्देशित किया गया कि मतगणना वाले दिन सभी मतगणना कर्मी सुबह 5 बजे कॉपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। मतगणना हॉल में खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों की शंकाओं का समाधान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने किया।
Related posts
-
बागबेड़ा की कचड़ा समस्या का स्थायी समाधान जल्द
पोटका विधायक ने सदन में उठाया मामला बागबेड़ा में कचड़ा निष्पादन के लिए अलग... -
गोलमुरी एनटीटीएफ के 2 छात्रों को एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने 4.2 लाख के पैकेज पर किया लॉक
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजी... -
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पहलुओं की जांच कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश जमशेदपुर :...