बड़कागांव आदर्श मध्य विद्यालय में 10 दिवसीय आईसीटी का प्रशिक्षण शुरू

अब शिक्षकों को डिजिटल द्वारा पढ़ाने में होगी आसान

संजय सागर

बड़कागांव: आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में दस दिवसीय आईसीटी स्कूल प्रशिक्षण शुरू हुआ. इसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने किया.  प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से 22 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. नेतृत्व आईसीटी के एमटी पूनम कुमारी ने किया. प्रशिक्षक पूनम कुमारी एवं सपना कुमारी द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को आईसीसी लाइव का संचालित कैसे करें, आईसीटी कक्षा का उपकरण, डिजिटल कक्षा में उपकरणों की पहचान एवं उपयोग करने संबंधित विषयों को बताया गया. प्रशिक्षण शिक्षक आदर्श मध्य विद्यालय की शिक्षिका बिना साहू नीलू कुमारी हरली प्लस टू हाई स्कूल की शिक्षिका प्रमिला कुमारी, धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अमित सागर, कौशल कुमार, कांड़तरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार दास, अमित पासवान, सुधीर कुमार, राहत अली, मीनू कुमारी, सीकरी मध्य विद्यालय के शिक्षक रामजी सिंह, मंजू कुमारी समेत अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएँ प्रशिक्षण ले रहे हैं. मिशन देने वाली पूनम कुमारी ने बताया कि टी का मतलब होता है सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी. इसके माध्यम से शिक्षकों द्वारा पढ़ने में आसान होगी.आईसीटी में बच्चों के, शिक्षकों के, या शिक्षक शिक्षाविशारदों के और अन्य के शिक्षण पर प्रभाव डालने की अपार क्षमता होती है. और वे हमारे देश में शैक्षिक व्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों में से कुछ को कम करने के नए और अधिक प्रभावी रास्ते उपलब्ध कराने में सफल रहेंगे.

Related posts