8, 9, 10 एवं 11 जनवरी को आयोजित होगा जनप्रतिनिधियों का जिला स्तरीय 4 दिवसीय प्रशिक्षण
स्टेडियम के समीप स्थित जिला पंचायती राज कार्यालय में होगा प्रशिक्षण का आयोजन
गिरिडीह:- नव पदस्थापित जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. ज़हूर आलम ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में ग्राम पंचायतों को सशक्त करना एवं पंचायत के जन-प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर उनमें नेतृत्व के गुणों का विकास करना लक्ष्य है।
इसी के तहत आगामी 8, 9, 10 एवं 11 जनवरी को जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आईएसओ के मानक स्टैंडर्ड के तहत कार्यों में गुणवत्ता लाना और अनियमितता को रोकने की तकनीकी समझ को विकसित करना है। प्रशिक्षण में स्टेट की टीम भाग लेगी। कहा कि पंचायतों को प्रशिक्षण की तिथि जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।