डायट भवन में यू डाइस भरने का दिया गया प्रशिक्षण

पाकुड़ : डायट भवन पाकुड़ में जिले के सभी 6 प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी, एमआईएस एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को मुकेश कुमार, प्रभारी एम आई एस के द्वारा यू डाइस 2023-24 को ऑनलाइन फुलफिल करने का विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि यू डाइस के सभी कलम सही एवं उपयुक्त प्रविष्टि की जाना चाहिए।

थोड़ी सी लापरवाही कार्य के गति में रुकावट डालती है। सभी को इसे शुद्धता से स-समय भरनी चाहिए। उक्त प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से लगभग 120 प्रतिभागी उपस्थित हुए। बताया गया कि प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिनांक 25.10.2023 तक पूर्ण करते हुए सभी विद्यालयों को यू डाइस दिनांक 10.11.2023 तक निश्चित रूप से भराना सुनिश्चित करना चाहिए यह अति आवश्यक है। ताकी स-समय सही सूचना दी जा सके।

Related posts