चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने 8 आईएएस समेत 19 अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इन तबादलों में 4 नगर निगम के कमिश्नर लगाए गए है। जालंधर को भी अपना निगम कमिश्नर मिल गया है। जालंधर निगम कमिश्नर की कुर्सी लंबे समय से खाली पड़ी थी।
इन IAS अधिकारियों के हुए तबादले
आईएएस अधिकारियों में चंदर गैंद को सचिव जल स्रोत और अतिरिक्त तौर पर सचिव वाटर रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथार्टी, आदित्य उप्पल को जालंधर में नगर निगम कमिश्नर, संदीप ऋषि को लुधियाना में नगर निगम कमिश्नर व अतिरिक्त तौर पर गलाडा का मुख्य प्रशासक, सागर सेतिया को एडीसी शहीद भगत सिंह नगर, राहुल को बठिंडा में नगर निगम का कमिश्नर, रविंदर सिंह को एमडी पीआरटीसी, पटियाला, आकाश बंसल को एडीसी जनरल संगरूर और निर्मल ओसेपपाचन को एडीसी जनरल मानसा लगाया गया है।