ओवरलोड वाहन पर नहीं लग रही लगाम,जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे है यात्री

मेदिनीनगर: पलामू में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के बाद भी ग्रामीण रूटों पर चल रहे वाहन में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है। अधिक कमाई के लालच में वाहन चालक ग्रामीण यात्रियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।यात्री वाहन पर लटक कर सवारी कर रहे है।वहीं लोग भी जल्दी पहुंचने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।लेकिन इन सब के बीच जिम्मेदार दोनों ही विभाग लापरवाह हैं। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग दोनों ही कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।इसके वजह से वाहन चालकों का हौसला बढ़ा हुआ है।शहर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मुश्तैद रहते हैं। इसके बाद भी ओवरलोड कर ये वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर आवागमन करते नजर आ रहे है और इन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।ओभर लोड होने के कारण वाहन के असंतुलित होने की संभावना हमेशा बनी रहती है, इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। जिसकी चपेट में खुद वाहन चालक व अन्य लोग आ सकते हैं। इन सब के बावजूद भी न तो पुलिस और न ही परिवहन विभाग इस पर अंकुश लगा पा रहा है।वही इस संबंध में ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने बताया कि वाहन पर न तो ओवरलोड सवारी बैठाना है और न ही ओवरलोड माल लादना है। यदि कोई वाहन संचालक ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

Related posts