आदिवासी परम्परा को बचाने किये 21 पड़हा राजा चटकपूर के 21 स्थल पर हुए एकत्र

संवाददाता

महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड़ चटकपूर पंचायत के ग्राम गोठगांव के 21 पड़हा स्थल पर जतरा का आयोजन किया।सूबेदार कुजूर पड़हा राजा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत कर आदिवासी परम्परागत अनुसार भूमि पूजन व देवी देवताओं नाम पर बली चढ़ा कर किया गया।हर साल की भांति इस वर्ष भी अजित पाल कुजुर के नेतृत्व मे कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। सभा को संबोधित करते हुए अजित पाल ने कहा कि आदिवासी ही प्रकृति के रक्षक हैं,और हमारी संस्कृति ही आदिवासी की पहचान है।इसलिए जल जंगल व जमीन की रक्षा करें। साथ ही आदिवासी परम्परा को बचाने के लिए हर आदिवासी को एकत्रित होकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की।सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास के विभिन्न गांवों नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। मंच का संचालन चटकपूर युथ ने किया। मौके बृजमोहन मिंज, दिलीप लकड़ा,जेवियर खाखा,प्रदीप बारवा,इरमा लकड़ा,निम्मी, गोरेती टोप्पो समेत कई मुखिया प्रतिनिधि व कई लोग मौजूद थे।

Related posts