Md Mumtaz
खलारी: नीलाम्बर पीताम्बर जन कल्याण समिति के तत्वावधान में बड़की टॉड में वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।उपस्थिति लोगो ने नीलाम्बर पीताम्बर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।वही उपस्थित लोगों ने भी बारी बारी से उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी में नीलाम्बर पीताम्बर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। नीलाम्बर पीताम्बर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।इस मौके पर बिगन सिंह भोगता ,विश्वनाथ गंझु अमृत भोगता ,मनोज गंझु, जय राम गंझु ,बलराम गंझु, जीतन गंझु ,दुलार गंझू, मांटना गंझु खाखुआ गंझु, भोला गंझु ,पूसन गंझू, हितेश गंझु अखिलेश प्रसाद रामप्रसाद भोगता, गुडु गंझु बालदेव गंझु, मिसिर गंझु , मोहन गंझु कंदन गंझु आदि उपस्थित थे।