जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सेवा आश्रम निवासी 35 वर्षीय युवक भोलानाथ राव ने बीते बुधवार की दोपहर घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीं पति को फंदे पर लटका देखकर पत्नी एतवारी राव चिखने चिल्लाने लगी।
इस दौरान अन्य महिलाओं की मदद से पत्नी ने पति को फंदे से उतारा और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया। वहीं बुधवार पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक भोलानाथ राव साफ सफाई का काम करता था। मगर बीते दो माह से वह घर पर बैठा हुआ था। पत्नी कचरा चुनकर किसी तरह घर चला रही थी।
जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था। आर्थिक तंगी के कारण ही उसने गमछे के सहारे पाइप से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक का पत्नी के अलावा दो बेटा और एक बेटी भी है और जो हॉस्टल में पढ़ते हैं। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर थाने में एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।