विस्थापित-प्रभावित ट्रक वाहन मालिकों ने की बैठक,अवैध वसूली को किया खारिज 

टंडवा: रविवार को आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में एक नंबर गेट के समीप विस्थापित-प्रभावित ट्रक वाहन मालिकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रकाश यादव व संचालन प्रह्लाद सिंह ने किया। इस दौरान मौजूद दर्जनों वाहन मालिकों ने अवैैध वसूली संबंधित आरोप को पूरी तरह खारिज किया। प्रह्लाद सिंह ने बताया कि संघ द्वारा अवैध बसूली से संबंधित खबर बेबुनियाद है, वाहन मालिक स्वयं अपने-अपने वाहनों को लाइन में लगाकर व्यवस्थित करते हैं। वही प्रकाश यादव ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा संघ को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए उपायुक्त समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को वाहन मालिकों का हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से समुचित जांच की मांग की जा रही है। बैठक मे वहीं ओझा द्वारा लूटपाट तथा अवैध वसूली का आरोप स्थानीय थाना में देने के बाद वापस लेने का मुद्दा छाया रहा। मामले में पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया गया। वहीं प्रकाश यादव ने बताया कि संजय ओझा लिफ्टिंग का काम करते हैं, झूठा व आधारहीन आरोप लगाकर लोगों को बेवजह परेशान करने की मंशा विफल हो गयी। इस मौके पर भुनेश्वर साहु, प्रकाश साव, कृष्णा यादव, अभय सिंह, अब्दुल्लाह, मो.इजहार,मो.शकील, राजू पासवान, सुनील साव, बंटी कुमार, कामेश्वर महतो, रामावतार साव,अनिल कुमार, शंकर साव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts