वाहन चालकों की हड़ताल को देखते हुए प्रबंधन ने उठाया कदम
जमशेदपुर : पूरे देश में वाहन चालकों के आंदोलन व हड़ताल को देखते हुए टेल्को स्थित टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को प्लांट लाने एवं घर पहुंचाने के लिए चलने वाली बसों का परिचालन 3 जनवरी तक स्थगित कर दिया है। साथ ही इस संबंध में प्रबंधन ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। जिसमें टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को 3 जनवरी को अपने निजी वाहन से ड्यूटी आने व घर जाने के लिए कहा है। हालांकि मंगलवार कर्मचारियों को लाने और ले जाने वाली कई बसें सड़कों पर दिखी। मगर स्थानीय चालकों के रोड पर उतरकर प्रदर्शन करने एवं वाहनों को रोके जाने के कारण प्रबंधन ने परिचालन स्थगित करने का निर्णय लिया है। वहीं वाहन चालकों की हड़ताल में टाटा मोटर्स के कन्वाई चालक भी शामिल हो गए हैं। इस दौरान कई चालकों ने चेसिस चलाना भी बंद दिया है। जिसके कारण यार्ड से लेकर सड़क के किनारे जहां तहां चेसिस भी खड़े हो गए हैं।
दूसरी ओर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों से टाटा मोटर्स में माल की सप्लाई करने वाले माल वाहक वाहनों को भी स्थानीय चालकों ने रोक दिया है। जिसके कारण कंपनी के साउथ गेट से लेकर जेम्को तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बताते चलें कि टाटा मोटर्स प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षित कंपनी लाने एवं घर पहुंचाने के लिए बसों का परिचालन कुछ वर्ष पहले ही शुरु किया है और जो काफी सफल भी रहा है।