जमशेदपुर : टीएसपीडीएल बारा प्लांट के कॉन्फ्रेंस हॉल में एमडी संदीप कुमार और यूनियन सदस्यों के बीच एक बैठक संपन्न हुई। इस दौरान 2030 तक कंपनी के विजन और उसे कैसे पूरा किया जाए, के बारे में एमडी ने पूरा रोड मैप यूनियन के समक्ष रखते हुए सानंद गुजरात व जमशेदपुर में होने वाले नए निवेश के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही प्रॉफिट और प्रोडक्टिविटी पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से सेफ्टी को लेकर सभी को सजग रहने को कहा गया। वहीं यूनियन द्वारा लंबित ग्रेड को लेकर अपनी मांग उठाई गई। जिसके तहत जल्द ग्रेड की वार्ता हो एवं सीआर प्लांट का प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू किया जाए। जिसपर एमडी ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर के महाप्रबंधक अश्वनी कुमार, सीएचआरओ करण लखानी, एचआर हेड आनंद विवेक, नव नियुक्त एचआर चीफ संजय मजूमदार, यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, एसबी राणा, डिप्टी प्रेसीडेंट संजीव सिंह, अस्सिटेंट सेक्रेट्री अनीश झा, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, सलाहकार राकेश व रंजन मिश्रा, कमेटी मेंबर त्रिदेव सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद उपाध्याय और बी सिंह भी मौजूद थे।
टीएसपीडीएल एमडी और यूनियन के बीच बैठक हुई संपन्न, लंबित ग्रेड का उठा मुद्दा
