गोला: झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति गोला प्रखण्ड इकाई द्वारा गोला हाई स्कूल मैदान में आगामी 14 जनवरी को सरला कलां में होने वाले टुसू मेला को लेकर कामदेव महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक का संचलन लक्ष्मी कुमारी के द्वारा किया गया। बैठक में गोला प्रखण्ड के सभी 21 पंचायतों के सदस्यों शामिल हुए। बैठक में टुसू मेला के सफल संचालन हेतू विचार विर्मश किया गया। टुसू मेला के मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो होंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से पवन कुमार, पांडव महतो, शैल देवी, जूही देवी, बसंती देवी, सुजीत कुमार, मिडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार, किशोर कुमार, नरेन्द्र कुमार, अशोक चक्रपाणि, कुलदीप महतो, रवि ठाकुर, रतन कुमार, देवचरन महतो, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, नितीश महतो,रिंकू कुमार, अर्जुन महतो, निखिल झा, नवाजीश अंसारी, धर्मेन्द्र कुमार, देवेंद्र महतो, विश्वजीत कुमार, तुलेश्वर महतो, उज्वल कुमार, मुकेश महतो, किशोर महतो, मिथलेश महतो सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
सरला कलां के टुसू पर्व में टाइगर जयराम महतो के सामिल होने को लेकर की गई बैठक
