सापड़ा पुल के नीचे नदी में नहाने के दौरान कदमा के दो छात्र डुबे, क्षेत्र में मातम का माहौल

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत सापड़ा पुल के नीचे नदी में मंगलवार पिकनिक मनाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में कदमा उलियान अनिल सुर पथ जी रोड निवासी 14 वर्षीय आदर्श पांडेय और करनवीर सिंह शामिल हैं। दोनों अपने चार साथियों के साथ दो बाइक पर सापड़ा में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। वहीं खाने-पीने के बाद सभी नदी में नहाने के लिए उतरे। इस दौरान चार छात्र नदी के किनारे नहा रहे थे। जबकि आदर्श और करनवीर नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए। वहीं साथियों ने दोनों को मना भी किया। मगर वे नहीं माने। नदी में दोनों को डुबता देख अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर पास ही मौजूद मछुआरों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं आदर्श को एमजीएम, जबकि करनवीर को टीएमएच पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया। मामले में परिजनों ने बताया कि दोनों सुबह 11 बजे दोस्तों के साथ जुबली पार्क में पिकनिक करने की बात कहकर घर से निकले थे। जिसके बाद आदर्श अपने पिता की बाइक और एक अन्य दोस्त अपनी बाइक से निकले। मगर वहां ना जाकर सभी सोनारी डोबो पुल होते हुए सापड़ा नदी चले गए। आदर्श पांडेय के पिता मुन्ना पांडेय ट्रेवल्स में चालक का काम करते है। इसी तरह करमवीर सिंह के पिता त्रिलोचन सिंह भी ऑटो चालक है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र घर के इकलौते थे। फिलहाल परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया था।

Related posts