जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने आत्महत्या के मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमें पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत रहे सीनियर सेनेटरी सुपरवाइजर 56 वर्षीय ओम प्रकाश साहू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है। बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे उनका शव गोलमुरी स्थित ऑफिस के सीलिंग फैन से लटका हुआ पाया गया।साथ ही पुलिस को सूचित भी कर दिया गया है और अभी जांच भी जारी है। जिसके तहत मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। टीएसयूआईएसएल जांच एजेंसियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।कंपनी पीड़ित परिवार के साथ है और कंपनी की नीति के अनुसार हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में टीएसयूआईएसएल अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।