जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने 1 जनवरी बुधवार को जुस्को ग्रीन में केक कटिंग समारोह आयोजित कर नए साल का स्वागत किया। इस दौरान टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन उपस्थिति रहे। जिन्होंने केक काटकर समारोह का नेतृत्व किया। उनके साथ टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील मानव संसाधन प्रबंधन वीपी अत्रेयी सान्याल और जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे भी शामिल हुए। यह समारोह एकता और सहयोग का प्रतीक था। जो सकारात्मक और समावेशी संगठनात्मक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल एमडी रितुराज सिन्हा ने कर्मचारियों के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आने वाले वर्ष की चुनौतियों का उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ सामना करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। साथ ही समारोह में वरिष्ठ नेतृत्व टीम, कर्मचारियों और जुस्को श्रमिक यूनियन के सदस्यों ने भी भाग लिया। जिससे नए साल की शुरुआत हर्षोल्लास और यादगार रही। मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, शैलेश सिंह, सतीश सिंह, नीतेश राज समेत अन्य भी मौजूद थे।