ऊना : छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपने पिता पर ही उसके साथ छेड़छाड़ करने व उसके प्राइवेट पार्टस को टच करने का आरोप लगाया है। बच्ची द्वारा ये बात अपनी स्कूल टीचर को बताई गई। जिस पर स्कूल टीचर ने प्रिंसीपल को सारी बात बताई। जिस पर स्कूल प्रिंसीपल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने पर गगरेट पुलिस ने पिता के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिस पिता पर अपनी बेटी के साथ ही छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं उसकी दो बेटियां व एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी छठी कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है जबकि वह खुद चालक है। बताया जा रहा है कि स्कूल में उक्त बच्ची गुमसुम रहती थी और एक दिन जब उसकी स्कूल टीचर ने उससे बात की तो उसने सारी कहानी टीचर को बता दी।
टीचर भी बच्ची की बात सुनकर स्तब्ध रह गई और उसने यह बात प्रिंसीपल के साथ सांझा की। प्रिंसीपल द्वारा उक्त जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस हरकत में आई और बच्ची की मां के समक्ष उससे जब पूछा तो बच्ची ने कबूल किया कि उसका पिता उसके साथ छेड़छाड़ करता है। जिस पर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा पिता के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी उण संजीव भाटिया ने बताया कि मामला संगीन है और इसमें आगामी कार्रवाई जारी है।