पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: रविवार को जिला आयुष कार्यालय पाकुड़ में प्रख्यात यूनानी विद्वान हकीम अजमल खान के जन्मदिन पर विश्व यूनानी दिवस मनाया गया। जिला आयुष चिकित्सक पदाधिकारी पाकुड़ डॉ विपिन चंद्र गुप्ता के द्वारा हकीम अजमल खान के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को उनकी जीवनी तथा यूनानी पद्धति के बारे में बताया गया ।