कतरास: तेतुलमुड़ी कोलडंप के सैकड़ो असंगठित मजदूर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के लाल बंगला स्थित आवास पहुंच कर लगाई गुहार. मज़दूरों ने कहा मोदीडीह डंप 12 में सही तरीका से गाड़ी वितरण नहीं किया जा रहा है, जिससे हम सभी मज़दूर भुखमरी के कगार में पहुंच गए है. इसपर जलेश्वर महतो ने कहा मैं मजदूरों के साथ,शीघ्र नंबरिंग सिस्टम से मजदूरों के बीच गाड़ी बांटने की दिशा में पहल करूंगा, ताकि अव्यवस्था तथा किसी मजदूर के साथ अन्याय नहीं हो, सभी मजदूरों को सही भुगतान हो सके, मौक़े पर असंगठित मजदूर में लालबहादुर पासवान, अनरवा देवी, संजीदा खातून, शंभू तूरी, शोभा देवी ,चंदन गुप्ता, मीना देवी, बद्री भुइया, परमेश्वर पासवान, रवि तूरी, यशोदा देवी, प्रमोद भुइया, शंकर चौहान, बेबी देवी, सुदर्शन सिंह, कौशल्या देवी, विनय कुमार, शहनाज खातून, किरण देवी, सोनी देवी समेत सैकड़ो असंगठित मजदूर मौजूद थे।
तेतुलमुड़ी कोलडंप के सैकड़ो असंगठित मज़दूरों ने सही तरीके से गाड़ी बितरण को लेकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो से लगाई गुहार
