युनियन बैंक ने मृतक के पुत्र को बीमा की 6.25लाख का किया भुगतान

टंडवा: युनियन बैंक की इंडिया फर्स्ट लाभुक जीवन बीमा प्लान के तहत् मृतक नागेश्वर साव के पुत्र लीलू कुमार को 6.25 लाख का भुगतान किया गया। शाखा की मैनेजर रितिका सिंह ने घटना के दो माह के अंदर बीमा की यह राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मगध से प्रभावित सराढू पंचायत के कुंडी निवासी नागेश्वर साव ने युनियन बैंक गाड़ीलौंग शाखा में नवम्बर 2023 में पांच लाख का जीवन बीमा प्लान लिया था। इधर जीवन बीमा के एक माह के अंदर नागेश्वर साव आकस्मिक निधन कर गये। लिहाजा बैंक के शाखा प्रबंधक रितिका सिंह के प्रयास से घटना के दो माह के अंदर 6.25लाख उसके पुत्र को दिये गये। मैनेजर ने बताया कि बीमा के तहत् मौत होने पर सवा लाख का डेथ क्लेम भुगतान किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बीमा के तहत् 20साल पुरा होने पर लाभुक को 17.50लाख का भुगतान किया जाता है।

Related posts