सरायकेला एसपी की अनोखी पहल : हर हफ्ते थानावार लोगों से मिलेंगे डॉ बिमल, आदित्यपुर से होगी शुरुआत

  • – 2 माह में हुई 134 गिरफ्तारियां, दर्जनों आपराधिक मामलों पर लगा लगाम

जमशेदपुर/सरायकेला : अब हर हफ्ते थानावार अनुमंडल स्तरीय बैठक कर आम लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे सरायकेला एसपी डॉ बिमल कुमार। ये अनोखी पहल किसी जिले में पहली बार सरायकेला एसपी करने जा रहे हैं। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कुछ ऐसे भी मामले नजर‌ आएं हैं, जिसमें हमारी छोटी सी मदद किसी को बड़ा लाभ पहुंचा सकती है।

साथ ही न्याय भी दिलवा सकती है। मगर वैसे जरूरतमंद पीड़ित मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होने बताया कि अब विभिन्न थाना क्षेत्रों के अनुमंडल कार्यालय में साप्ताहिक बैठक कर ऐसे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बुजुर्ग और महिलाओं के फोन भी मुझे आते हैं और जो सुदूर ग्रामीण या बीहड़ इलाके में रहने के कारण अपनी समस्याओं को मुख्यालय तक आकर नहीं रख पा रहे हैं। इसलिए अब ऐसे लोगों के बीच जाने का प्रयास भी किया जाएगा। वार्ता के दौरान एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि इसी माह आगामी 12 अक्टूबर से दोपहर 12 से 2 बजे के बीच आयडा भवन‌ आदित्यपुर से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसी तरह चांडिल अनुमंडल समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी साप्ताहिक बैठकें होंगी।

ताकि लोगों को पुलिस से मिलने वाली हरसंभव मदद दी जा सके। बताते चलें कि सरायकेला खरसावां जिले में अपने 2 माह के कार्यकाल में 66 मामलों के साथ साथ पुराने वारंटियों समेत कुल 134 गिरफ्तारियां करते हुए दर्जनों आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगा चुके एसपी डॉ विमल कुमार पूरे कोल्हान प्रमंडल में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं हाल के दिनों में नशाखोरी, अड्डेबाजी और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए वे खुद छापेमारी करते भी नजर आए और जिसे लोगों ने खूब सराहा। जबकि विगत 2 माह के दौरान हत्या, लूट, अपहरण, अवैध खनन, आईटी एक्ट, चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स, बलात्कार और अवैध शराब संबंधित जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं, उससे ऐसा लगता है कि जिले में अब सभी तरह के अपराधों में कमी आएगी।

साथ ही उनके नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग सभी मामलों में घटित मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी ली गई हैं। वहीं शनिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए 3 घंटे की क्राईम मीटिंग में एसपी डॉ बिमल कुमार ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को आगामी पर्व-त्यौहार के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहकर एंटी क्राईम चेकिंग समेत अड्डेबाजी और नशाखोरी पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।

Related posts