कतरास: झामुमो गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में राजद के बाघमारा प्रखंड अध्यछ रोहित यादव बेहराकुदर स्थित झगराही पहुँचे, जहां ब्राह्मणो से मांगा अपने पछ में समर्थन, जिस पर ब्राह्मण गाँव के लोगो ने गठबंधन को जीत का आशीर्वाद दिया । राजद नेता ने झगराही में ब्राह्मण बुजुर्ग सभी को माला पहना कर सम्मानित किया।वही राजद नेता ने सभी से इंडी गठबंधन झामुमो गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में वोट करने की लोगो से अपील किया. झगराही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सभी ब्राह्मण समाज मथुरा महतो के लिये जगह जगह जनसभा संपर्क अभियान कर रही है।ब्राह्मण समाज मथुरा महतो को वोट करेगी।उन्हें जीत का आशीर्वाद सभी ने दे दिया है।कहा उन्हें जीता कर दिल्ली भेजनें का काम करेंगे ताकि हम सभी का आवाज़ बन सकें. वही राजद नेता रोहित यादव ने कहा कि लोगो का अपार समर्थन गठबंधन प्रत्याशी मथुरा महतो को मिल रहा है। राजद गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को लेकर नुक्कड़ सभा के साथ साथ जनसपंर्क कर रही है। झगराही में भी सभी आश्वस्त किया है कि मथुरा महतो को वोट करेंगे।गिरिडीह और धनबाद दोनों सीट इंडी गठबंधन के खाते में आयेगी।मुझे पूरा विस्वास है.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...