जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत स्थित उर्दू बालिका मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की मांग को लेकर रविवार स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंपा। यह विद्यालय पूरे प्रखंड का एकमात्र उर्दू माध्यम बालिका विद्यालय है और जहां वर्तमान में लगभग 419 छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय केवल कक्षा आठवीं तक की पढ़ाई की सुविधा प्रदान करता है। जिसके बाद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए तीन किलोमीटर दूर विद्या निकेतन उच्च विद्यालय जाना पड़ता है। जिसके कारण छात्राओं को आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। जिससे अधिकांश छात्राएं या तो पढ़ाई छोड़ देती हैं। या फिर अधूरी शिक्षा के साथ ही रुक जाती हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर इस विद्यालय को +2 हाई स्कूल में अपग्रेड कर दिया जाय तो छात्राएं बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और अभिभावकों का भरोसा शिक्षा व्यवस्था पर बढ़ेगा। वहीं विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय मंत्री से वार्ता कर स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मौके पर जिकरुल हुदा, जमाल खान, अब्दुल हयात, मो. वसीम, मो. जमील, मो. नाजिम, वाजिद अली, मो. राजू, एमडी बाबू, जकी अनवर, मसरूल हुडा, मो. इरशाद, बबलू खान, अजमल कसाब, अत्ताउल्लाह खान, हिदायतुल्लाह समेत ग्रामीणों भी मौजूद थे।