बेटी की कामयाबी पर है हम सब को नाज़ – अख्तरी
मो. ओबैदुल्लाह शम्सी
गिरिडीह:- यूपीएससी परीक्षा-2023 में आल इंडिया 670वां रैंक लाकर सफलता का परचम लहराने वाली भंडारीडीह, गिरिडीह की नाजिया परवीन की कामयाबी से समस्त ज़िले के विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुकी नाजिया के पिता मो. शर्फुद्दीन अपनी बेटी की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं।
उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि पढाई के प्रति सच्ची लगन और कठिन परिश्रम के कारण नाजिया ने यह मुकाम हासिल किया है। हम सभी उसकी कामयाबी से बेहद खुश हैं। मां अख्तरी खातून भी बेटी नाजिया की शानदार सफलता पर गदगद हैं। आस-पड़ोस के लोग उन्हें बधाई देने के लिए लगातार उनके घर आ रहें हैं जिनका स्वागत वह मिठाई खिलाकर कर रही हैं। उन्होंने बताया कि नाजिया आरंभ से ही पढ़ाई में तेज़ रही है। उन्होंने भावुक होकर बतौर छात्रा गिरिडीह से लेकर जामिया मिल्लिया तक नाजिया के जद्दोजेहद और संघर्षों की जानकारी दीं। पड़ोस के चांद रशीद खान ने भी नाजिया की कामयाबी पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए उनके मां-बाप को बधाई दिया और कहा कि नाजिया के घर आने पर समाज के तरफ से उनके सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम रखा जाएगा। नाजिया ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल करते हुए जिले के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।
गौरतलब है कि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली नाजिया गिरिडीह जिले के भंडारीडीह की मूल निवासी हैं। अपने मां-बाप की दो संतान (दोनोें बेटी) में बड़ी नाजिया की आरंभिक शिक्षा बीएनएस डीएवी से हुई। बचपन से ही वह कुशाग्रबुद्धि वाली होनहार छात्रा रही हैं। दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 94% अंक हासिल किया था। इसके पश्चात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। विभिन्न साक्षात्कारों में नाजिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। नाजिया भंडारीडीह के जाने-माने शिक्षक आफाक नौशाद की भी छात्रा रहीं हैं जिनकी चर्चा उनके माता-पिता ने किया साथ ही उन्होंने नाजिया को पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को उसकी सफलता पर बधाई एवं धन्यवाद दिया है।