मेदिनीनगर: होटल निर्वाना में अदबी संसार ने जशन ए डॉ. तस्लीम आरिफ का आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष इमरान शाद, खजांची अदनान काशिफ व मीडिया प्रभारी मो. इस्तेखार ने संयुक्त रूप से डॉ. तस्लीम आरिफ को बुके भेंटकर सम्मानित किया जबकि संचालन संस्था के संस्थापक एम.जे. अजहर ने किया।बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा उर्दू में सहायक प्राध्यापक के पद पर डॉ. तस्लीम आरिफ की नियुक्ति हुई है। उन्हें आयोग के विज्ञापन संख्या- 665 दिनांक 05.07.2024 के अंतर्गत अनारक्षित कोटि में 20 वां स्थान टीएमबीयू भागलपुर प्राप्त हुआ है। एम.जे. अज़हर ने कहा कि डॉ. तस्लीम आरिफ ने स्थानीय जीएलए कॉलेज में उर्दू प्राध्यापक के पद पर रहते हुए लगभग छः साल सेवा दी व अदबी संसार के संरक्षक रहे। उनकी दो पुस्तकें इंतिकाद ए नज़्म व नस्र और मुताल ए अदब प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने कई पुस्तकों का संपादन भी किया है। वह झारखंड में उर्दू साहित्य के बड़े हस्ताक्षर हैं।डॉ. तस्लीम आरिफ को जीएलए कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. खुर्शीद आलम, अदबी संसार के संरक्षक अमीन रहबर, शिक्षक नेता मुमताज अंसारी, कय्यूम रूमानी, डॉ. अब्दुल जब्बार खां, मौलाना सद्दाम हुसैन परवाज, जावेद अहमद खां, फैयाज अहमद, मो. यासीन, डॉ. अबरार सादिक, रहबर पालमुवी, जूही इशरत सहित शिक्षा व साहित्य जगत से दर्जनाधिक लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाईयां दी हैं।