अक्षय उर्जा दिवस पर “रिन्यू योर वॉक, रिन्यू द वर्ल्ड” वॉकथॉन का हुआ आयोजन

जमशेदपुर/रांची : अक्षय उर्जा दिवस पर मंगलवार सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एंड एंजी डेवलपमेंट (सीड) द्वारा रांची स्थित आरसी फिजिकल एकेडमी के सहयोग से एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया और जो “रिन्यू योर वॉक, रिन्यू द वर्ल्ड” थीम पर आधारित था। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अक्षय उर्जा के महत्व के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव में उर्जा के स्थायी साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इसमें शामिल प्रतिभागियों ने रांची की सड़कों पर चलते हुए अक्षय उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाई। यह आयोजन स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में एक सार्थक कदम है। इस अवसर पर सीड के निदेशक अश्विनी अशोक ने कहा कि बदलते जलवायु परिस्थितियों में अक्षय उर्जा को अपनाना अब एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारी जरुरत बन गया है। हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करना होगा। साथ ही अक्षय उर्जा के स्रोतों को बढ़ावा भी देना होगा। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिसमें हम समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि वो हर कदम जो हम उर्जा की तरफ बढ़ाते हैं, वह न केवल हमारे वर्तमान को सुरक्षित करता है। बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण की नींव भी रखता है। इस वॉकथॉन ने लोगों को न केवल उर्जा की ओर आकर्षित किया, बल्कि यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति के छोटे छोटे प्रयास भी बड़े सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इसमें सीड से लक्ष्मी पूर्ति, शांभवी वत्स समेत अन्य ने सक्रिय रूप से भाग लेकर उर्जा अपनाने का संदेश भी दिया।

Related posts