मासूम से यौन शोषण मामले में वैन चालक को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

 

जमशेदपुर : बीते शनिवार मानगो थाना अंतर्गत एक साढ़े तीन साल की स्कूली बच्ची से वैन चालक द्वारा यौन शोषण करने की सूचना पुलिस को मिली। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैन संख्या – बीआर 16 एल – 9296 को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चालक जयश्री तिवारी मानगो दाईगुटटू का रहने वाला है। मामले का खुलासा रविवार को पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महज 3 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी 20 दिनों से अपने जीजा के घर पर रहकर वैन चलाने का काम कर रहा था। वह बिहार स्थित गांव में बेरोजगार था और इसीलिए जीजा ने उसे अपने पास वैन चलाने के लिए बुला लिया था। जो अपराध आरोपी ने किया है वह जघन्य है। आगे उन्होंने कहा कि आज आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस मामले में आरोपी के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल कर जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश करेगी। साथ ही बच्ची का मेडिकल भी कराया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जिस वैन या ऑटो से बच्ची को स्कूल भेजते हैं, उसके चालक की पूरी जानकारी रखें। उसके व्यवहार पर भी ध्यान दें। लोगों की जागरूकता से ही इन घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। पुलिस तो अपना काम करती है। मगर उन्हें जनता का साथ चाहिए। ताकि ऐसी घटनाओं पर एक होकर रोक लगाई जा सके। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts