सीपीआई अंचल कमेटी की बैठक में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

ChandaMandal

कुंडहित (जामताड़ा ): भेलुवा में पावर ग्रिड का निर्माण कर रही कंपनी के विरुद्ध 6 नवंबर को तथा विभिन्न जन मुद्दों को लेकर राजभवन रांची में 26 नवंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में अंचल कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न जन मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। मौके पर जिला सचिव श्री पहाड़िया ने कहा कि 1932 खतियान के आधार पर नियोजन नीति लागू करने, वन अधिनियम कानून की रक्षा, सूखाड़ राहत चलाने, पीडीएस दुकान में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनाज कटौती पर रोक, किसानों कै ऋण जाल से मुक्ति दिलाने, मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने, सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों को वैकल्पिक उपाय आदि मुद्दों को लेकर 26 नवंबर को राजभवन रांची में घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घेराव धरना प्रदर्शन में सैकड़ो के तादाद में लोग रांची पहुंचेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि भेलुवा पावर ग्रिड निर्माण में स्थानीय मजदूरों को काम देने, पावर ग्रिड के काम में गुणवत्ता लाने के मुद्दे पर 6 नवंबर को भेलुवा पावर ग्रिड के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला के नाला विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 8 नवंबर को किया जाएगा।

बादल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अंचल सचिव गोपीनाथ मंडल गौर रवानी, रत्नाकर माजि, परितोष घोष, संजय मंडल, सुरेश सोरेन, राधेश्याम घोष, अजीत घोष, संजय सिंह ,आशीष माजि, रविचंदन टुडू, गोपीनाथ घोष, दक्षिणेश्वर घोष आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts