वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों के लिए वरदान साबित: शर्मिला वर्मा

 

मेदिनीनगर: पलामू वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की ईकाई कपड़ा बैंक 2018 से पूरे पलामू जिले में अपनी सेवा दे रही है।जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क कपड़ा बैंक वरदान साबित हो रहा है।यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां जनसहयोग से कपड़े इकठ्ठे होते हैं और स्थानीय स्तर के अलावा सुदूरवर्ती गांव तक लोगों के बीच रोजमर्रा के कपड़े ,गर्म कपड़े ,कंबल वगैरह मुहैया कराए जाते हैं।हमारी इन गतिविधियों से प्रभावित होकर आज सुदना स्थित नटखट प्ले स्कूल के निदेशक श्री रामाकांत पांडे ने हमारी टीम को अपने स्कूल में आमंत्रित किया और नन्हें मुन्ने बच्चों के हाथों नई साड़ियां,धोती,पैंट शर्ट के पीस और छोटे बच्चों के सैकड़ों नये कपड़े डोनेट किए और वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम का इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर शर्मिला वर्मा,कंचन गुप्ता, फरहा नाज, ज्योति भाटिया, मयूरेश द्विवेदी, शुभम बिहारी और स्कूल की शिक्षिकाएं रौशनी शर्मा,ममता सिंह, रूपांजली ,प्रिया सिंह, तनु, सेजल आदि उपस्थित थीं।

Related posts