महुआडाड/लातेहार : महुआडांड प्रखण्ड में सब्जी विक्रेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे से मिलकर 84 डिसमिल में बने बाजार शेड से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने अंचलाधिकारी संतोष कुमार बैठा को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में बने हुए शेड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। साथ हीं अवैध तरीके से बाजार में रखे गुमटी को जांच कर सभी को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।