बाजारों में वेलेंटाइन वीक को लेकर गुलाबो से दुकान सज कर तैयार

संजय सागर

बड़कागांव: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो रही है. 14 फरवरी तक चलेगा. इसकी तैयारी के लिए बड़कागांव प्रखंड के बाजारों में देखने को मिल रही है. विभिन्न स्टालों में गुलाब का फूल बिक्री के लिए सज धज गया है. बड़कागांव के रंजना फूल भंडार में विभिन्न तरह के फूल व गुलाब सजा कर रखे गए हैं. इस दुकान के दुकानदार विकास मालाकार ने बताया कि कोलकाता से विभिन्न रंगों का गुलाब 7 फरवरी को आ जाएगा. फिलहाल रेड रोज डालिया, एस्टर, डज रोज, लोकल रोज उपलब्ध है. ज्ञातव्य हो कि वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 7 फरवरी को रोज डे के नाम से जाना जाता है. यूं कहें तो इस सप्ताह की शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती के साथ होती है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. यह सप्ताह 14 फरवरी तक कपल्स के लिए रोमांस का होता है. गांव देहातों में भी कपल्स के अलावा पति-पत्नी भी इस वेलेंटाइन वीक मानाते हैं.

Related posts