ढाई अक्षर प्रेम से जन्म लिया है वेलेंटाइन वीक

पूरी दुनिया में 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाने की है परंपरा

संजय सागर

युवा दिलों के लिए वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो जाता है. 7 दिनों तक युवाओं के लिए खुशियों का दिन रहता है. ढाई अक्षर प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी कीमती के रूप में युवाओं को नजर आता है. प्रेम का इजहार करने के लिए युवा दिल वेलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं.हर वर्ष 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक प्रेम सप्ताह को उत्साह पूर्वक पर्व की तरह मनाने की परंपरा शुरू हो गई है.

पूरी दुनिया में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले जोड़े अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं. हालांकि लेकिन वैलेंटाइन डे से पहले भी कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं जिन्हें लोग सेलिब्रेट करते हैं. इसे वैलेंटाइन वीक का नाम दिया गया है. वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है. प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज सात फरवरी से हो चुकी है और यह 14 फरवरी तक चलेगा.

इस वीक के पहले दिन रोज डे होता है. इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिरी दिन वैलेंटाइन्स डे होता है. यहां हम आपको इस वीक के सभी दिनों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.

 

रोज डे

 

रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है. इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं जिससे आप प्यार करते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है. इसलिए आपको जिससे भी प्यार है, उसे आज के दिन गुलाब देना ना भूलें.

 

 

 

प्रपोज डे

रोज डे के बाद अगला दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन का हर उस इंसान को बेसब्री से इंतजार होता है जो किसी को प्रपोज करना चाहता है. यह दिन अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

 

 

चॉकलेट डे

 

वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है. इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का रिवाज है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास अंदाज में चॉकलेट दे सकते हैं. चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त को चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं.

 

 

टेडी डे

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. महिलाओं को टेडी काफी पसंद होते हैं. इस दिन आप अपनी दोस्त या पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं.

 

 

 

प्रॉमिस डे

 

वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े, शादीशुदा कपल एक-दूसरे से जीवन भर प्यार करने और साथ निभाने का वादा करते हैं.आप भी इस दिन अपने पार्टनर से कोई खास वादा कर उसके लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं.

 

हग डे

 

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन हग डे मनाया जाता है. इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है. आप भी इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं.

 

 

किस डे

 

वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन किस डे होता है. आपको जिससे भी प्यार है, आप इस दिन उसके हाथों, माथे को चूमकर बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी हैं.

 

 

वैलेंटाइन्स डे

वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे के दिन को हर कोई अपने पार्टनर के लिए अपने-अपने तरीके से खास बनाने की कोशिश करते हैं. वैलेंटाइन्स डे पर लोग अपने पार्टनर से जिंदगीभर साथ रहने का वादा करते हैं. इस दिन प्रेमी जोड़ों को ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताना चाहिए और एक-दूसरे को एहसास कराना चाहिए कि वो आपके लिए कितने खास है.

Related posts