विहिप ने मानगो गांधी मैदान में वक्फ बोर्ड संशोधन के विरोध में होने वाली जनसभा का किया विरोध

 

जमशेदपुर : आगामी 3 अक्टूबर से पूरे देश मे हिंदूओं का महापर्व दुर्गा पूजा शुरू होने जा रहा है और जो बडे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ जमशेदपुर शहर में भी मनाया जाता है। मगर इससे पूर्व समाचार और सोशल मिडिया के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद को जानकारी मिली है कि झामुमो नेता बाबर खान द्वारा दुर्गा पूजा से पहले 29 सितंबर रविवार मानगो गांधी मैदान मे वक्फ बोर्ड संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के विरोध मे एक जनसभा का आयोजन करने की योजना बनाई गई है और इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है। इस मामले को विहिप जमशेदपुर समिति ने काफी गंभीर और चिंताजनक बताया। वहीं शुक्रवार को जनसभा पर प्रतिबंध लगाने और आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर डीसी, एसएसपी और एसडीएम कार्यालय में अपना विरोध दर्ज कराने पहुंची। एडीएम लाॅ एंड आर्डर से मिलकर विहिप जिला समिति ने इसपर कड़ी कारवाई करने को लेकर शिकायत भी दर्ज की। ज्ञात हो कि षडयंत्र के तहत पूर्व की कांग्रेस सरकार में मुस्लिम समुदाय को वोट की खातिर खुश करने के लिए मूल संविधान में परिवर्तन कर कई कानून बनाकर उन्हें कई तरह की शक्तियां प्रदान की और देश में हिंदूओं के साथ छल कर हमेशा से कमजोर करने का प्रयास किया गया। इसी के तहत वक्फ कानून बनाकर देश में सेना, रेलवे के बाद सबसे ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास चली गई। जिसमें से बहुत से जमीन हिंदूओं की है और वक्फ कानून के तहत आप उसे वापस नहीं ले सकते। वक्फ बोर्ड पर कुछ मुस्लिम समुदाय के विशेष लोगों का अधिकार है और इसकी संपति का गरीब मुस्लिम वर्ग को लाभ नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर केंद्र में मौजूदा सरकार संशोधन कर वक्फ में सिर्फ सुधार करने जा रही है। पर मुस्लिम समुदाय को केंद्र सरकार के विरोध मे देशभर में भड़काने का कार्य विपक्षी दल के नेताओ द्वारा किया जा रहा है और जमशेदपुर में भी शांतिपूर्ण माहौल को षडयंत्र कर बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद इसके विरोध में जिला प्रशासन को अवगत कराकर इसे रोकने की मांग करता है। मौके पर विहिप सिंहभूम विभाग सहमंत्री अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल सहसंयोजक चंदन दास, प्रवीण सिंह, सहमंत्री उत्तम कुमार, मातृशक्ति सह प्रमुख सविता सिंह, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, धर्म प्रसार के विवेक सिंह और धर्म यात्रा प्रमुख हर्ष यादव भी मौजूद थे।

Related posts