जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में रविवार की संध्या विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर की बैठक में “रामोत्सव” मनाने का निर्णय लिया गया। जो हिंदू नववर्ष 30 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल ‘हनुमान जन्मोत्सव’ तक शहर के विभिन्न मंदिरो, अखाड़ों और धार्मिक स्थलों में हिंदू समाज के बीच मनाया जायेगा और जहां चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाली पवित्र माह मे प्रभू श्रीराम के गौरवमय आदर्श जीवनी को सनातन समाज के बीच पुनः जीवंत किया जायेगा। जिससे सनातन समाज की प्रभू श्रीराम के प्रति भक्ति और आस्था और मजबूत बन सके। ताकि हिंदू समाज में समरसता और एकता का भाव आये और भारत राष्ट्र का सनातन समाज एकजुट और मजबूत हो सके। जिस तरह अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर ने भारत के हिंदूओं को एकजुट कर दिया, ये शक्ति का संचय सदा बनी रहे। इसके लिए विहिप बजरंगदल पूरे भारतवर्ष में “श्रीरामोत्सव” और “हनुमान जन्मोत्सव” कार्यक्रम संपन्न करेगी। बैठक में विहिप झारखंड प्रांत से मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, गौ संवर्धन परिषद अध्यक्ष सुजीत साहू, उपाध्यक्ष अवतार सिंह परमार, प्रचार प्रसार टोली सदस्य हरे राम ओझा, दीपक शर्मा, विभाग से मंत्री अरूण सिंह, संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, सहमंत्री उत्तम कुमार दास व भोला लोहार, उपाध्यक्ष गोपी राव व सविता सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, सह प्रमुख समरेश मिश्रा, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, सह-संयोजक दीपक बजरंगी, दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका मनुश्री, धर्मप्रसार प्रमुख विवेक सिंह, सत्संग प्रमुख रविंद्र पांडेय, सह प्रमुख विशाल मिश्रा समेत कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।