विहिप-बजरंगदल शौर्य जागरण रथ यात्रा पहुंची जमशेदपुर शहर, हुआ जोरदार स्वागत

जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल शौर्य जागरण रथ यात्रा जमशेदपुर शहर पहुंची। इस दौरान रथ यात्रा का सोनारी राम मंदिर, कदमा रंकिनी मंदिर, रामनगर चौक, उलियान मेन रोड रॉयल मेडिकल, नेताजी सुभाष पार्क चौक और बाल गणपति विलास पूजा समिति के पास जोरदार स्वागत भी किया गया। साथ ही रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। वहीं कदमा रथ यात्रा संचालन का नेतृत्व उत्तम कुमार दास, जीतेंद्र प्रमाणिक, सुभाष चटर्जी, प्रदीप सिंह, आकाश राज, शंभू प्रमाणिक, विवेक शर्मा, सुधा जौहरी, लक्की कर्मकार, साबरमल शर्मा, प्रकाश मिश्रा ने किया।

वहीं सोनारी से रथ यात्रा का संचालन शंकर राव और आदित्य वर्मा द्वारा किया गया। जबकि रथ यात्रा में मुख्य वक्ता सेवा भारती के प्रसेनजीत तिवारी ने बताया कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के आंदोलन में हिंदू समाज के 500 वर्षों के बलिदान और शौर्य को आने वाली पीढी के लिए हिंदू समाज का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज एक रहे। ताकि भारत देश को राष्ट्र विरोधी ताकतों से बचाया जा सके। हम हर चुनौतियो का सामना एक होकर करें।

जिससे राम राज्य की स्थापना की जा सके। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशू ओझा, आजसू के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी मुन्ना सिंह, भाजपा नेता शंकर रेड्डी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, रंजीत पंडित, राॅयल योगा संचालक जीतू, दीपल विश्वास, जमशेदपुर विहिप बजरंगदल महानगर से चंद्रिका भगत, गोपी राव, मनीष सिंह, चंदन दास, भोला लोहार, विभाग से जनार्दन पांडेय, प्रांतीय अधिकारी अवतार सिंह गांधी, बबली, सोनम, पूनम रेड्डी, राजेश चौबे, अनिरुद्ध गिरि समेत अन्य कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद थे।

Related posts