किसान से रिश्वत लेते वीडियो वायरल

हमीरपुर : राठ तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को एक किसान से रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिससे राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए गए है।

कराये गए सरकारी कार्य के एवज में रिश्वत का रिश्वती खेल लगातार जारी है। पर इस खेल का खुलासा तब होता है जब कोई जागरूक नागरिक द्वारा वीडियो बना शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। इस खेल में ज्यादातर उन कृषकों व कामगार मजदूरों को शिकार बनाया जाता है जो वास्तव में लाचार औऱ कमजोर होते है औऱ इसके द्वारा दी जाने वाली रिश्वत कही न कही अपने बच्चों के मुँह का निवाला छीन कर ही दी जाती है। मामला राठ तहसील का है जहाँ पर तैनात भ्रस्ट कानूनगो दशरथ पाल ने तहसील क्षेत्र के ग्राम टोला रावत निवासी कृषक से तीन भाइयों के सरकारी बटवारे को लेकर 3600 की रिवश्वत ले ली। रिश्वत लेने का वीडियो किसी जागरूक ब्यक्ति द्वारा बना शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और इस वीडियो को जिस किसी ने देखा वह भ्रष्टता पर तरह तरह के सवाल जबाव कर तरह तरह की बाते करने लगे। पर कुछ भी हो पर इस प्रकार के रिश्वती कार्यगुज़रियाँ कही न कही सरकार और जनपदीय प्रशासन की साफ सुधरी छवि को धूल धुसित करती है।

इस वायरल वीडियो के बारे में जब फोन कॉल द्वारा उपजिलाधिकारी राठ से बात करनी चाही तो दो बार कॉल करने के बाद भी उनका फोन रिसीव नही हुआ। हालांकि इस संबंध में जनपद के जिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने इस रिश्वती वायरल वीडियो की जांच करा कार्यवाही किये जाने की बात कही है।

Related posts