जो छात्र अर्थ के अभाव में कोटा जाने से वंचित रह जाते है उन्हें अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा: प्रियंका चौधरी
कतरास: कतरास नदी किनारे स्थित विद्या धाम क्लासेस का रविवार को होली मदर अकादमी के प्राचार्य मानस घोषाल, रेखा कुमारी, निदेशक सुबोध कुमार सिविल इंजीनियर, निदेशक प्रियंका चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विद्या धाम क्लासेस के निदेशक प्रियंका चौधरी एवं सुबोध कुमार ने कहा यह क्लासेस कतरास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.उन्होंने कहा जो छात्र अर्थ के अभाव में कोटा जाने से वंचित रह जाते हैं उन्हें अब इंजीनियरिंग की पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा. समारोह को होली मदर एकडमी के प्राचार्य मानस घोषाल, सरस्वती विद्या मंदिर निकेतन के प्राचार्य रेखा कुमारी, अशोक चौधरी, कविता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, दीपा अग्रवाल आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन पायल कुमारी ने की.