मेदिनीनगर : पांकी प्रखंड के होटाई पंचायत के चंकी टोला के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर पलामू उपायुक्त को आवेदन देकर कहा है कि चंकी टोला का कोई भी योजना को यहां नहीं होने दिया जाता है।दबंगों के द्वारा उसे उधर ही करवा दिया जाता है फिलहाल में ही इस टोला के नाम पर चापाकल आया था।लेकिन यहां के मुखिया उसे नहीं गाड़ने दिया किसी दूसरे जगह गाड़ दिया गया।
जल नल योजना चयनित है इसके बावजूद काम शुरू नहीं किया जा रहा है बरसात हो जाने के बाद बोरिंग गाड़ी नहीं जा पाएगा एक कुंवा के सहारे यहां के लोग पानी पीते हैं।ग्रामीणों ने कहा की पांकी प्रखंड के होटाई पंचायत के चंकी टोला में पांकी में पानी की घोर समस्या है एक मनरेगा के कुंवा के सहारे वहां के लोग जी रहे हैं।कुंवा की ऊंचाई कम होने के कारण प्यास बुझाने के चक्कर में कई बार जानवर गिर जाते हैं।तो कभी-कभी बच्चे कुए में गिर जाते हैं गांव वाले के सहयोग से बाहर निकाला जाता है।बारिश होने पर खेतों का गंदा पानी कुए में घुस जाता है मजबूरन वही पानी पीना पड़ता है फ़िलहाल एक चापाकल चकी टोला विष्णु देव सिंह के नाम से आया था।
उसे गांव के कुछ दबंगों ने उधर ही गड़वा दिया।एक नल जल योजना का चयन इस गांव के लिए हुआ है लेकिन ठेकेदार जान बुझ कर टाल मटोल कर रहे है।बरसात शुरू हो जाने के बाद बोरिंग की गाड़ी जाने में दिक्कत होगी स्थानीय मुखिया एवं माननीय विधायक जी को भी सूचना देने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है सरकारी चापाकल कल की योजना को कार्यकर्ता योजना बना दिया गया है अधिकतर चापाकल जनप्रतिनिधियों के कार्यकर्ताओं के गिरफ्त में हैं इसकी अगर जाँच की जाए तो स्पष्ट पता चल जाएगा।ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त से आग्रह करते हुवे कहा की हमारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समस्या का निदान करने का प्रयास किया जाए।मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।